Yuzvendra Chahal Katrina Kaif; कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान युजवेंद्र चहल का कमेंट, हो रहा है वायरल

0
3205
katrina-chahal

Yuzvendra Chahal Katrina Kaif; बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों लॉकडाउन में अलग अलग एक्टिविटी के ज़रिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक चैट सेशन किया, जिसमें उन्होंने फैंस से बातचीत की. लेकिन इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उनकी लाइव चैट के दौरान कमेंट कर दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

दरअसल युजवेंद्र चहल कैटरीना कैफ के बड़े फैन हैं. वो खुद भी इस बात को कुबूल कर चुके हैं कि कैटरीना उन्हें काफी पसंद हैं. कैटरीना लाइव चैट के दौरान फिटनेस के बारे में फैंस से बातचीत कर रही थीं. तभी युजवेंद्र चहल ने एक कमेंट कर दिया. उन्होंने लिखा, “हाय कैटरीना मैम.”

Yuzvendra Chahal Katrina Kaif

युजवेंद्र के कमेंट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. उनका कमेंट वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि साल 2017 में एक बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल ने कुबूल किया था कि कैटरीना उनकी क्रश हैं. उन्होंने कहा था, “मुझे कैटरीना काफी पसंद हैं. उनकी स्माइल मुझे अपील करती है.

Yuzvendra Chahal Katrina Kaif; आपको बता दें कैटरीना कैफ लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रिय हैं. हाल के दिनों में उन्होंने बर्तन धोने से लेकर खाना बनाने तक का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. कैटरीना कैफ के फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बनकर तैयार है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से फिल्म की रिलीज़ अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here